Deepak Chahar को भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखरी दो मैच के लिए स्क्वॉड ने किया गया

Deepak Chahar आखरी बार भारतीय टीम के लिए दिसंबर 2022 में खेले थे और लंबे समय के बाद उनकी वापसी हुई थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी T20 सीरीज चल रही हैं जिसमे भारत 2-1 से आगे चल रहा है पिछले मैच में मैक्सवेल ने आखरी 4 गेंदों में 16 रन बनाकर अपनी टीम को इस सीरीज में जिंदा रखा है। मुकेश कुमार अपनी शादी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी ही जगह दीपक चहर को आखरी 2 T20 मैच के लिए शामिल किया गया है।

हालाकि तीसरे मैच के बाद मुकेश भी टीम के साथ जुड़ते हुए नजर आएंगे ,वहीं बात करी जाय अगर Deepak Chahar की तो लंबे समय से चोटिल होने के कारण बार बार इन्हे टीम से बाहर होना पड़ता है। चहर ने इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चहर ने अभी तक इस टूर्नामेंट में खेले गए 5 मैच में 7.38 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिया है वहीं बल्ले के साथ 171 के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए हैं।

Deepak Chahar
Deepak Chahar

Deepak Chahar ने अभी चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है , यहां पर अभी तक खेले दो मैच में इन्होंने 6 विकेट और 70 रन भी बनाए हैं। चहर की वापसी भारत के लिए अच्छी साबित हो सकती है और आने वाले वर्ल्ड कप में ये अच्छे ऑलराउंडर ऑप्शन के रूप में साबित हो सकते हैं।

Also read : IPL 2024 Retention : जानिए सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट

वर्ल्ड कप से पहले भारत को 6 T20 , पूरा IPL हैं जिसके बाद भारत को टीम बनानी है , मुकेश कुमार ने भी अभी तक इस सीरीज में खेले दो मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है , इन्होंने स्लॉग ओवर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है अब ये देखना दिलचस्प होगा की यहां से कौन सी टीम ये सीरीज जीतेगी।

Leave a comment

जानिए IPL 2024 ऑक्शन के कुछ बड़े नाम जानिए IPL 2024 ऑक्शन में 1.5 करोड़ बेस प्राइस के खिलाड़ी जानिए IPL auction के 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी जानिए IPL 2024 ऑक्शन की सभी जानकारी जानिए गुजरात जायंट्स के खिलाफ तेलगु टाइटंस की स्टार्टिंग 7
जानिए IPL 2024 ऑक्शन के कुछ बड़े नाम जानिए IPL 2024 ऑक्शन में 1.5 करोड़ बेस प्राइस के खिलाड़ी जानिए IPL auction के 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी जानिए IPL 2024 ऑक्शन की सभी जानकारी जानिए गुजरात जायंट्स के खिलाफ तेलगु टाइटंस की स्टार्टिंग 7