One Plus ने अपने आने वाले फोन OnePlus 12 का पहला लुक एक टीजर के साथ रिलीज किया है आइए जानते हैं इस फोन के सारे फीचर्स।
One Plus ने चाइनीज सोशल मीडिया एप वेइबो में वीडियो डालकर OnePlus 12 का पहला लुक रिलीज किया , ये कंपनी का एक फ्लैगशिप फोन है ,इसे देखकर यह लगता है की कंपनी अपने इस फोन के पुराने वर्जन One Plus 11 की तरह इस फोन में भी हरे कलर स्कीम का इस्तेमाल करेगी।
कंपनी ने इसे भारत के लिए लिस्ट कर दिया है हालाकि ये किस दिन आएगा ये अभी तक कन्फर्म नहीं है लेकिन चीन में ये फोन 5 दिसंबर को लॉन्च होगा , सूत्रों की माने तो यह फोन भारत में जनवरी में देखने को मिल सकता है।
बात करे OnePlus 12 के लुक की तो इसमें पिछले फोन की तरह क्वाड (4) कैमरा पीछे दिया गया ,हालाकि इसके लुक में कुछ खास बदलाव नहीं है लेकिन कंपनी टेक्सचर में कुछ बदलाव कर सकती है। चीन में ये फोन हरा , सफेद और काले रंग के साथ लॉन्च हुआ है वहीं भारत में अभी साइट में इसे मार्बल ब्लैक पैनल और साथ में ग्रीन कॉलर भी दिखाया है।
OnePlus 12 Features
हालाकि ज्यादातर फीचर अभी तक नहीं बताए गए हैं लेकिन ये तय है की ये फोन BOE ProXDR डिस्प्ले के साथ आएगा जो 2k रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा और मैक्सिमम 2600 नाइट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। यहां तक की इसको DisplayMate की तरफ से A+ रेटिंग भी मिली है जो बताता है की इसका डिस्प्ले काफी अच्छा है ,वहीं डिवाइस के साथ नया क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3Soc आएगा।
इस फोन के साथ OnePlus 12 को नई जेनरेशन के X एक्सिस मोटर के साथ आएगा और इसमें ColorOS 14 आएगा जो लेटेस्ट Android 14 पर आधारित है। वहीं इस फोन की कीमत 60000 के आसपास रहेगी और कीमत फीचर के साथ ऊपर नीचे हो सकती है
1 thought on “Know Everything About OnePlus 12 Features and Colors”